जशपुर

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनीं समस्याएं
04-Aug-2025 10:38 PM
जनदर्शन में कलेक्टर  ने सुनीं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 अगस्त। कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

कलेक्टर श्री भोसकर ने प्रत्येक आवेदकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनदर्शन में प्राप्त समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए एवं आवेदकों को समाधान की जानकारी भी सूचना पत्र के माध्यम से दी जाए।

जनदर्शन में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राजस्व संबंधी मामले जैसे सीमांकन, ऋण पुस्तिका सुधार, बटवारा, वन अधिकार पत्र, अतिक्रमण, फौती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, सडक़ निर्माण, स्कूल एडमिशन, आय-जाति प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदन कलेक्टर श्री  भोसकर के समक्ष रखीं गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन की विभागीय समीक्षा कर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक,  रामसिंह ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर डी. एन. कश्यप सर्व एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट