जशपुर

अंडे से भरी पिकअप पलटी, लूटने मची होड़
30-Jul-2025 10:33 PM
अंडे से भरी पिकअप पलटी, लूटने मची होड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 30 जुलाई। जिले के बागबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरगांव में गत दिनों एक तेज रफ्तार अंडे से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। लोग बर्तन, बाल्टी, थैले, बोरी लेकर अंडे लेने पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, पिकअप खरसिया से कांसाबेल की ओर जा रही थी। कुकरगांव के पास तेज रफ्तार होने के चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सडक़ किनारे पलट गया। हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया।

पिकअप पलटने की खबर फैलते ही आस-पास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे लेकिन मदद के लिए नहीं, अंडा लूटने के लिए लोग बर्तन, बाल्टी, थैले, बोरी लेकर टूट पड़े। फर्श पर बिखरे, फूटे, कीचड़ में सने अंडों तक को उठाया गया। कुछ ग्रामीणों को फूटे अंडे अपनी बाल्टियों में निचोड़ते हुए भी नजर आए।


अन्य पोस्ट