जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 16 जून। जशपुर जिले में दो मासूम बच्चियों के साथ रेप का मामला सामने आया है। बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव में ढाई साल की बच्ची के साथ रिश्तेदार ने रेप किया। दूसरी घटना करडेगा चौकी क्षेत्र के एक गांव में अपने दोस्तों के साथ मेहमान आए एक युवक ने पांच साल की बच्ची से रेप किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पहली घटना चौकी करडेगा क्षेत्रांतर्गत की है। 15 जून को एक प्रार्थिया ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह घर गृहस्थी का काम करती है, उसकी चार बेटियां हैं, 14 जून को आरोपी अंकित कुजूर रात्रि करीबन सात बजे के आसपास अपने साथियों के साथ प्रार्थिया के घर में आया, व साथियों के साथ मिलकर शराब पिया, अत्यधिक नशे में होने से आरोपी प्रार्थिया के घर में ही सो गया था, रात्रि प्रार्थिया व उसका पति, पड़ोस में हो रही शादी को देखने अपने छत पर गए। इसी दौरान प्रार्थिया की एक बच्ची की रोने की आवाज आने पर प्रार्थिया छत से नीचे आ कर देखी तो, पाया कि आरोपी अंकित कुजूर, उसकी पांच वर्षीय नाबालिक बेटी के साथ रेप कर रहा था, जिस पर प्रार्थिया के द्वारा आरोपी अंकित की लात मारकर, हटाते हुए चिल्लाने पर प्रार्थिया का पति छत से नीचे आया। इसी दौरान आरोपी घर से निकल कर भाग गया।
रिपोर्ट पर चौकी करडेगा में आरोपी अंकित के विरुद्ध बीएनएस की धारा 65(2), व 4(2), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। साथ ही पीडि़त बच्ची का डॉक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अंकित कुजूर (25) को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

दूसरा घटना थाना बगीचा क्षेत्र की है। थाना बगीचा क्षेत्र के एक प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी की निकट रिश्तेदारी, आरोपी कपिल सोनी के साथ में है। आरोपी कपिल के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान प्रार्थी को अपने घर में बुलाने पर, प्रार्थी अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर स्कूटी से, आरोपी कपिल सोनी के घर गया, वहां प्रार्थी के मां बाप भी, आरोपी कपिल के घर आए हुए थे।
इस दौरान आरोपी कपिल सोनी व प्रार्थी ने साथ में कपिल सोनी के घर में ही मिलकर शराब का सेवन भी किया, प्रार्थी को बाथरूम, आने पर वह अपनी डेढ़ साल की बेटी को, कपिल सोनी के हाथ में सौंपते हुए, टॉयलेट हेतु गया। टॉयलेट से वापस आने पर देखा कि उसकी बच्ची प्रार्थी की मां की गोद में है। उसके पेशाब की जगह से खून निकल रहा था, जब प्रार्थी ने उक्त संबंध में आरोपी कपिल सोनी से पूछा तो उसने बताया कि गोदी के दौरान उसकी बेटी गिर गई थी, और रोने लगी थी, इसलिए वह प्रार्थी की बेटी को, प्रार्थी की मां को सौंप दिया था। जिस पर प्रार्थी के द्वारा अपने बेटी लेकर वापस अपने घर लेकर जांच करने पर पाया कि उसकी बेटी की गुप्तांग से खून बह रहा है। प्रार्थी को शक है कि कपिल सोनी के द्वारा, उसकी बेटी के साथ गलत काम किया गया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना बगीचा में आरोपी कपिल सोनी के विरुद्ध रेप के लिए बी एन एस 64(2)(एफ),65(2) व 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध जांच विवेचना में लिया गया, व पीडि़त बच्ची का डॉक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए, मुलाहिजा कराया गया है व त्वरिय कार्यवाही करते हुए आरोपी कपिल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों संबंधी अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, दो बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में, आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चों से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।


