जशपुर
4 साल से स्थाई वारंटी भी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 जून। जशपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को रेप के मामले में दिल्ली से पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी 4 साल से फरार स्थाई वारंटी था, जिसे लोदाम क्षेत्र से दबोचा गया।
जशपुर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में ऑपरेशन अंकुश के तहत फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस को अलग - अलग मामलों में फरार दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है, रेप के मामले में एक फरार आरोपी को दिल्ली से तथा न्यायालय से जमानत मिलने के बाद लंबे समय से फरार आम्र्स एक्ट के मामले में आरोपी को साईं टांगर टोली से गिरफ्तार किया गया है।
22 अप्रैल 25 को थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने महिला थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसके गांव का ही आरोपी देवधर राम के द्वारा प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर 20 अक्टूबर 2024 शारीरिक शोषण किया था, तब से लेकर लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता आ रहा था, जब उसकी बेटी पांच माह की गर्भवती हो गई, तो आरोपी देवधर राम शादी से इंकार कर रहा है और कहीं भाग गया है।
जिस पर महिला थाना जशपुर में बिना नंबरी रिपोर्ट दर्ज कर, मामला थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत होने से, थाना आस्ता आरोपी देवधर राम के विरुद्ध बीएनएस की धारा 65(1) व 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।
विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा आरोपी देवधर राम की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो कि घटना दिनांक से ही फरार था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की सहायता से पता चला कि आरोपी देवधर राम, दिल्ली में सिविल लाइन इलाके में है, वहां मजदूरी का काम करता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर आरोपी देवधर राम की धर पकड़ हेतु दिल्ली रवाना की गई। जिनके द्वारा आरोपी देव धर राम को दिल्ली की सिविल लाइन इलाके से हिरासत में लेकर वापस लाया गया है। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी देव धर राम के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दूसरे मामले में थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत मामले में आरोपी समीर साह के द्वारा वर्ष 2021 में, ग्राम सोकोडीपा में फ्लाई एस प्लांट के पास लोहे की गड़ासे को लहराते हुए, राहगीरों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा था, सूचना पर पुलिस के द्वारा आरोपी समीर साह के विरुद्ध 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए, लोहे की गड़ासे को जब्त कर, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा था। जो कि न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से फरार था। न्यायालय के द्वारा आरोपी समीर साह के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। पुलिस के द्वारा आरोपी समीर साह के लगातार पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी स्थाई वारंटी समीर साह, साईं टांगर टोली में अपने घर आया हुआ है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर थाना दुलदुला पुलिस के द्वारा, लोदाम पुलिस के सहयोग से घेराबंदी बंदी कर स्थाई वारंटी समीर साह को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत दुष्कर्म के मामले में फरार एक आरोपी को दिल्ली से हिरासत में लेकर लाया गया है, व एक स्थाई वारंटी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है,ऑपरेशन अंकुश के तहत और भी लंबे समय से फरार आरोपियों को चिन्हित कर, उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है, ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।


