जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 जून। शादी से इंकार करने पर युवती ने खेत में जाकर जहर पी ली। घटना की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर मर्ग कायम किया और जांच शुरू की। अब प्रेमी युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के प्रार्थी ने 16 जनवरी को परिजनों के साथ आकर थाना में सूचना दी कि इसके परिवार की एक लडक़ी 15 जनवरी को सुबह लगभग 10 बजे खाता में केवाईसी कराने बैंक गई थी, जो देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी उसका मोबाईल नंबर भी स्वीच ऑफ आ रहा था।
दूसरे दिन 16 जनवरी को सूचना मिली कि उसके परिवार की युवती का शव एक खेत में पड़ा है, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इस पर मर्ग कायम कर जॉंच विवेचना में लिया गया। जांच में मृतिका द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या करना पाया गया।
गवाहों के कथन के आधार पर पाया गया कि आरोपी विवेकानंद से युवती प्रेम करती थी एवं उसके साथ शादी करना चाहती थी। अलग-अलग जाति का होने से आरोपी विवेकानंद साय द्वारा मृतिका को ‘तेरे से शादी नहीं करूंगा, जाओ जो करना है कर लो, मरना है तो मर जाओ ’ कहने पर वह मानसिक रूप से पीडि़त होकर आत्महत्या कर ली। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध करना स्वीकार किया है।
आरोपी के विरूद्ध धारा 108 बी.एन.एस. का साक्ष्य पाये जाने पर उसे 4 दून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


