जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 2 जून। अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, अध्यक्ष जनपद पंचायत गंगा राम भगत की उपस्थिति में जिला मुख्यालय में युवाओं की सहभागिता से विशाल धूम्रपान निषेध रैली एवं सेमीनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में रैली की रवानगी विधायक रायमुनी भगत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली रणजीता स्टेडियम से प्रारंभ होकर जय स्तम्भ चौक से पुरानी टोली हो कर स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में समाप्त की गई। विशाल रैली के माध्यम से युवाओं द्वारा धूम्रपान उन्मूलन से प्रेरित नारो के साथ शहर के लोगों में जन जागरुकता लायी गई।
रैली समापन के पश्चात युवाओं को प्रेरित करने के लिए सेमीनार का आयोजन स्वामी आत्मनंद हिन्दी माध्यमिक विद्यालय जशपुर के सभागार में किया गया। जिसमें टीपी भावे, उप संचालक, समाज कल्याण जशपुर द्वारा मद्यपान एवं धुम्रपान उन्मूलन के लिए शासन के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला में संचालित नशामुक्ति पुनर्वास केन्द्र में नशा से प्रभावित व्यक्तियों के लिए मेडिकेशन के प्रक्रिया को बताया गया।
मनोवैज्ञानिक डॉ. अबरार खान द्वारा तम्बाकू से बने मादक द्रव्यों के सेवन से शरीर में पडऩे वाले दुष्प्रभाव को विस्तृत रुप से बताया गया। उक्त अवसर पर विधायक द्वारा युवाओं का ध्यान आकृष्ठ करते हुए कहा गया कि शरीर एक मन्दिर के समान है, जिसे स्वच्छ बनाये रखना आवश्यक हैं। यदि इसमें मादक द्रव्यों का प्रवेश होता है तो व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक रुप से असंतुलित हो जाता हैं।
अत: हमें व्यक्ति, परिवार, समाज, प्रदेश एवं देश के हित में मद्यपान एवं धूम्रपान से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डी.डी. स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी, सहायक संचालाक, सहायक प्राध्यापक एवं मनोचिकित्सक उपस्थित थे।