जशपुर

रेप का आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 मई। पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। अलग-अलग गंभीर मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी मुंबई में मज़दूरी कर रहा था, जो 12 साल पहले कुनकुरी में जादू-टोना के शक में महिला की गला रेतकर हत्या और उसकी बेटी से गैंगरेप के मामले में फरार था। वहीं, दूसरा आरोपी, नाबालिग से शादी का झांसा देकर रेप के आरोप में 3 साल से फरार था।
12 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लाए गए। वर्ष 2013 में थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 01.09.2013 को प्रार्थिया व उसकी मां मृतिका पतंगी बाई घर में अकेली थी, कि रात्रि करीबन 11.30 बजे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घर का दरवाजा को जबरन खुलवाया गया व घर के बल्ब को फोड़ कर अंधेरा कर, प्रार्थिया व उसकी मां को घर से निकालकर बाहर ले जाया गया, तथा प्रार्थिया से रेप किया व प्रार्थिया की मां को घर से बाहर लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ले जाकर गला रेतकर हत्या कर दी गई।
विवेचना दौरान पुलिस को पता चला था कि उक्त घटना को जादू टोना के शक पर अंजाम दिया गया था। गांव का ही एक आरोपी रामलाल विश्वकर्मा, मृतिका महिला पर जादू टोना का शक करता था। आरोपी रामलाल विश्वकर्मा ने अपने साथी सतीश विश्वकर्मा के साथ मिलकर महिला हत्या करने की योजना बनाई।
इस बावत उनके द्वारा ग्राम खालीजोर(झारखंड) के एक आरोपी गुंजन खेस से संपर्क कर महिला की हत्या करने के लिए 80 हजार रु नगद दिया गया था, दिनांक 01.09.2013 को आरोपी गुंजन खेस अपने साथी, अनुरंजन लकड़ा, प्रफुल्ल लकड़ा, सुमन खेस, असीम खेस , नेल्सन खेस व एक नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक के साथ, पीडि़ता के घर में आए व पीडि़ता की मां की गला रेत कर हत्या कर दी गई तथा पीडि़ता प्रार्थिया के साथ सामूहिक रेप किया गया था।
पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल सात आरोपियों क्रमश: रामलाल विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा, गुंजन खेस, अनुरंजन लकड़ा, प्रफुल्ल लकड़ा, सुमन खेस व असीम खेस को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में दो आरोपी क्रमश: नेल्सन खेस व घटना के समय विधि से संघर्षरत नाबालिक बालक घटना दिनांक से फरार थे। पतासाजी के दौरान पुलिस को मालूम चला कि फरार आरोपी नेल्सन खेस की वर्ष 2015 में ही मृत्यु हो गई थी तथा विधि से संघर्षरत नाबालिक बालक फरार चल रहा था।
पुलिस को मुखबिर व टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के मुंबई महाराष्ट्र में होना पता चला। पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, मुंबई रवाना की गई।
पुलिस को थाना कुनकुरी के ही एक अन्य रेप के मामले में तीन साल से फरार आरोपी मोहम्मद फैज अकरम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, उसकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी को आरोपी मोहम्मद फैज अकरम, वर्ष 2021 से ही शादी का झांसा देकर, उसका शारीरिक शोषण किया है। प्रार्थी की बेटी के द्वारा शादी के लिए बोलने पर शादी करने से मना करता है।
आरोपी फरार था। इसी दौरान पुलिस को 29 मई को सक्रिय मुखबिरी तंत्र से पता चला कि आरोपी फैज अपने घर आजाद मोहल्ला कुनकुरी में आया हुआ है, जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी फैज के, आजाद मोहल्ला कुनकुरी स्थित उसके घर की घेराबंदी की गई, पुलिस को देखकर आरोपी फैज, छत से कूदकर भागने का प्रयास कर रहा था, परंतु पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी फैज को धर दबोचा गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए वह विगत तीन वर्षों से अपना नाम बदल कर रांची झारखंड में रहता था, व फल दुकान वगैरह में काम करता था। वह त्यौहार मानने के लिए चोरी छिपे अपने घर आया था।, इसी दौरान पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।