जशपुर

शादी-डांस के बीच विवाद : दबंगों ने गरम पानी डाला, युवक-युवती झुलसे, मारपीट भी
21-May-2025 7:00 PM
शादी-डांस के बीच विवाद : दबंगों ने गरम पानी डाला, युवक-युवती झुलसे, मारपीट भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 21 मई। जशपुर जिले बगीचा थाना क्षेत्र के सरडीह गांव में एक शादी समारोह उस वक्त दहशत और मातम में बदल गया जब गांव के कुछ दबंगों ने डांस के दौरान हुए मामूली विवाद को लेकर हमला कर दिया। दबंग युवकों ने घर में घुसकर खौलता हुआ पानी दो लोगों पर उड़ेल दिया, जिससे एक युवक और युवती बुरी तरह झुलस गए। हमले में एक अन्य युवक के पैर में गंभीर चोट आई है।

शादी की खुशियों में घुला जहर

घटना मंगलवार की देर रात रमेश पन्ना के घर में उनके बेटे की शादी का मंडप सजाया गया था। मंडप में हल्दी की रस्म के दौरान डांस चल रहा था। इसी दौरान उड़ती धूल से परेशान होकर घरवालों ने जमीन पर पानी छिडक़ाव शुरू किया। बस यही बात गांव के कुछ लडक़ों को नागवार गुजरी और उन्होंने नाचने को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

कमरे में छिपे लोगों पर भी नहीं रहा रहम

डांस के दौरान हुए विवाद में जब माहौल बिगडऩे लगा तो घर के लोगों ने स्थिति को भांपते हुए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। लेकिन आरोप है कि गांव के दबंग लडक़ों ने दरवाजा तोडक़र कमरे में घुसपैठ की। इसी दौरान उन्होंने चावल पकाने के लिए रखे खौलते पानी को शिवम खलखो और संध्या केरकेट्टा पर डाल दिया। दोनों बुरी तरह झुलस गए।

बीच-बचाव में मामा को भी पीटा

घायल शिवम ने बताया कि विवाद बढ़ते देख उनके मामा मयूर राय बीच-बचाव करने आए थे, लेकिन आरोपियों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। हमले में मयूर राय के पैर में गंभीर चोट आई है।

सरपंच का बेटा और 20 युवक हमले में शामिल

शिवम खलखो ने बताया कि इस हमले में गांव के सरपंच का बेटा मनोज भगत, अंशु, महाजन, मनोरंजन, छोटू समेत करीब 15 से 20 लोग शामिल थे। सभी हमलावर नशे में थे और जानलेवा हमला करने की नीयत से अंदर घुसे थे।

108 की मदद से अस्पताल लाया गया, हालत गंभीर

हमले में झुलसे शिवम और संध्या को मयूर के साथ 108 संजीवनी एम्बुलेंस से बगीचा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक झुलसी हालत गंभीर है।

थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि पीडि़त पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने गांव में पूछताछ भी शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट