जशपुर

महाकुल समाज के प्रभाकर अध्यक्ष व शंकर बने सचिव
13-Sep-2025 7:49 PM
महाकुल समाज के प्रभाकर अध्यक्ष व शंकर बने सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 13 सितंबर। विकासखंड मनोरा के ग्राम सुरजुला शिव मंदिर परिसर सामुदायिक भवन में महाकुल समाज के द्वारा विकासखंड इकाई का मनोनयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रेम कुमार यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। साथ ही गणमान्य समाज बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में प्रभाकर यादव को ब्लॉक अध्यक्ष और  शंकर यादव को ब्लॉक सचिव  एवं जगेश्वर यादव कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन किया गया।

जिसमें सर्व सहमति से मनोनयन /चयन के तहत लीलाधर यादव, शेखर यादव, बैसाखू यादव , नंद कुमार यादव  को मनोरा ब्लॉक उपाध्यक्ष और गंगाधर यादव सह कोषाध्यक्ष एवं विशेष ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य मोहन यादव, रुकेश्वर यादव, सुरेश यादव, लक्ष्मी यादव, खगेश्वर यादव , महेश यादव घनश्याम यादव, बेनु यादव ईश्वर यादव पुरनो यादव महाकुल समाज विकास खंड मनोरा इकाई के पद पर मनोनित किये गए।

ब्लॉक स्तरीय महासभा में उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से पधारे समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों सह समाज बंधुओं को नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर यादव के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि यादव समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। इसे सिर्फ और सिर्फ बचाए रखने की जरूरत है। वक्ताओं ने भी लोगों से समाज के उत्थान में सहयोग करने की बात कही और कार्यक्रम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट