जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 सितंबर। डडग़ांव में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डडग़ांव में पीर सैय्यद अरशद रब्बानी की सदारत में भव्य जुलूस निकाला गया।
सुबह होते ही पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश की खुशियां मनाने सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग पहुंचे साथ ही बच्चे, बुजुर्ग, नवजवान शामिल हुए और सभी के हाथों में झंडे, नारे और धार्मिक गीतों के साथ पूरे डडग़ांव का माहौल जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी से गूंज उठा।
जुलूस की शुरुआत जामा मस्जिद से हुई और डडग़ांवभर में घूमते हुए यह जामा मस्जिद में पहुंचकर संपन्न हुआ। रास्ते भर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने हुज़ूर-ए-पाक की शान में नात, कलाम और सलाम पेश किए। इसी दौरान मौलाना जहीरउद्दीन अंसारी, यूसुफ अंसारी, हैदर खान, वासिद अंसारी, खुर्शीद अंसारी, नूरे अंसारी, के द्वारा प्रस्तुत हुज़ूर आये कलाम ने महफि़ल का रंग और भी बढ़ा दिया और उपस्थित लोग झूम उठे।
जुलूस की समाप्ति के अवसर पर जामा मस्जिद डडग़ांव में विशेष दुआ का आयोजन किया गया। पीर सैय्यद अरशद रब्बानी ने देश में अमन, भाईचारा और शांति कायम रहने की दुआ की मांगी
पूरे आयोजन में मौलाना जहीरउद्दीन अंसारी, यूसुफ अंसारी, नईम खान, साजिद अंसारी, अंजुमन इस्लामिया डडग़ांव के तमाम ओहदेदार सदर मोकिम खान, सेक्रेटरी एहसानुल हक कुरैशी, जाहिद अंसारी, असरफ खान, मोईन खान, मुमताज अंसारी, असलम अंसारी, गुलाम गौश अंसारी,एजाज अंसारी, सलमान खान, माजिद अंसारी, बख्तावर अंसारी, रैयान खान, अफसर खान, सिदिक अंसारी, हैदर खान, तनवीर खान, अनीस अंसारी, हलीम अंसारी, हासिम खान, गुफरान खान, शाहिद खान, खुशनूद अंसारी, रईस अंसारी, अकबर खान,सैफुल्लाह खान, रब्बानी अंसारी वारिस खान और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे