जशपुर

मैं कांग्रेस में ही हूं-नेस्तोर
15-Nov-2023 8:00 PM
मैं कांग्रेस में ही हूं-नेस्तोर

जशपुरनगर, 15 नवंबर। कुनकुरी विधानसभा के बासनताला के फादर ने एक वीडियो बयान जारी कर भाजपा प्रवेश का खंडन किया है।

भाजपा प्रवेश के संबंध में फादर नेस्तोर ने कहा कि यह बिलकुल झूठ है, चुनाव के चक्कर में मुझे फंसाने की कोशिश भाजपा के द्वारा की गई है। मंै तो सतपाल महराज को देखने गया था, मैं नीचे था, मुझे जबरदस्ती मंच पर ले जाया गया और गमछा टोपी जबरदस्ती पहना दिए। मैं भाजपा ज्वाइन नहीं कर सकता हूँ, मैं कांग्रेस पार्टी का आदमी हूं और कांग्रेस में ही रहूँगा। इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा कि भाजपा शुरू से ही किसी को भी भ्रमित करने का काम करती है।


अन्य पोस्ट