जशपुर

कुनकुरी विस की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग
08-Nov-2023 8:38 PM
कुनकुरी विस की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 नवंबर।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग कल स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल जशपुर के सभाकक्ष में की गई। मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी का ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग शुरू की गई। 

विधानसभा पत्थलगांव क्षेत्र का ईव्हीएम एवं वीवीपैट की कमिश्निंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसे मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान सामग्रियों को रवाना किया गया। मतदान सामग्रियों को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। जिसका 16 नवंबर को मतदान दलों को वितरण किया जाएगा।

विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों के लिए इव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव की कमिशनिंग कार्य तेजी से पूरा करने प्रशिक्षित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार सिलिंग का कार्य पूरा किया जा रहा है। सिलिंग का कार्य 6  से 9 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान अपर कलेक्टर  आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, पत्थलगांव रिटर्निंग ऑफिसर आकांक्षा त्रिपाठी, कुनकुरी रिटर्निंग ऑफिसर श्यामा पटेल सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारीगण, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट