जशपुर
जशपुर-ओडिशा पुलिस का संयुक्त अभियान, 150 वाहनों की हुई चेकिंग
07-Nov-2023 3:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 नवंबर। थाना तपकरा द्वारा ओडिशा बार्डर स्थित लुलकीडीह डभकला में वाहन चेकिंग दौरान 150 वाहनों को चेक किया गया।
उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के मागदर्शन एवं निर्देशन में सोमवार को संयुक्त रूप से सुन्दरगढ़ जिला के बनडेगा थाना प्रभारी निरीक्षक रंजन परेडा एवं उनके स्टॉफ तथा थाना तपकरा प्रभारी उ.नि. शिवकुमार यादव एवं स्टॉफ के साथ छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर लुलकीडीह डभकला में संयुक्त रूप से आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेक किया गया, चेकिंग में कुल 50 चारपहिया वाहन एवं 100 मोटर सायकल को चेक किया गया।
कुल 10 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 3 हजार शमन शुल्क वसूला गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


