जशपुर

सीएम ने 730 कार्यों का लोकार्पण, 176 कार्यों का किया वर्चुअल भूमिपूजन
27-Sep-2023 3:24 PM
सीएम ने 730 कार्यों का लोकार्पण, 176 कार्यों का किया वर्चुअल भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 27 सितम्बर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में जशपुर सहित 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

इस दौरान जशपुर जिले के कुल 448.38 करोड़ रुपए की लागत के 906 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इनमें 195.68 करोड़ रुपए की लागत के 730 कार्यों का लोकार्पण और 251.70 करोड़ रुपए के 176 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है। 

कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जशपुर जिले से विधायक विनय कुमार भगत, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, जनपद अध्यक्ष कल्पना लकड़ा, कई जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारीगण जुड़े हुए थे। 

इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र  जशपुर में  22,195.84 करोड़  रुपए  लागत के 396 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए । वही विधानसभा क्षेत्र  कुनकुरी में 12,681.24 करोड़  रुपए  लागत के 316 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए । इसी तरह विधानसभा क्षेत्र  पत्थलगांव  में 98,61.92 करोड़  रुपए  लागत के 194 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए । जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 447.38 करोड़ रुपये लागत के कुल 906 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण वर्चुअली तौर पर हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, मुख्यमंत्री  ग्राम सडक़ योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, क्रेडा विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, विद्युत विभाग , आदिवासी विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के विकास कार्य शामिल हैं ।


अन्य पोस्ट