जशपुर
अगस्त 2022 में जारी हुआ था लाइसेंस एक खोखा और 5 जिंदा कारतूस बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 23 सितम्बर। शांत जशपुर की फिजा में खुले आम सरकारी दफ्तर के बाहर एक ठेकेदार के ऊपर जान लेने की नियत से गोली चलाने वाले आरोपी को जशपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि जनपद पंचायत कार्यालय बगल में स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, आरईएस के बाहर दो ठेकेदारों के बीच पैसे के लेनदेन के विवाद के बीच गोली चली थी, गोली चलाने वाले आरोपी रविंद्र गुप्ता को धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी चन्दन गुप्ता उम्र 32 साल निवासी करबला रोड जशपुर ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 सितंबर के शाम 5 बजे किसी कार्य से आर.ई.एस. ऑफिस गया था, ऑफिस में काम होने के बाद वहां इसे रविन्द्र गुप्ता मिला जिससे इसका पूर्व से रूपयों का लेन-देन था, बोला कि पैसा कब दीजियेगा, बोलने पर रविन्द्र गुप्ता इसके उपर भडक़ गया एवं मारपीट करने लगा। उसके पश्चात् अपने पास रखे पिस्टल से हत्या करने की नियत से प्रार्थी चन्दन गुप्ता के उपर गोली चलाकर हमला कर दिया, प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर धारा 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी रविन्द्र गुप्ता को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लायसेंसी पिस्टल, कारतूस, खाली खोखा एवं आरोपी द्वारा प्रयुक्त क्रेटा कार को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 307 भा.द.वि. का पाये जाने पर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


