जशपुर

आरईएस दफ्तर के बाहर एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार पर चलाई गोली
22-Sep-2023 4:48 PM
आरईएस दफ्तर के बाहर एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार पर चलाई गोली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 22 सितम्बर। जशपुर स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के दफ्तर के बाहर दो ठेकेदारों के बीच गोली चलने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक 2 ठेकेदारों के आपसी तकरार के बीच एक ठेकेदार ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दूसरे ठेकेदार के ऊपर फायरिंग कर दिया। फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि दुलदुला के ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता और चंदन गुप्ता के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद के बाद ऐसी स्थिति निर्मित हुई कि दोनों एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए।

बहरहाल इस घटना के किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जशपुर के पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि ठेकेदार रविन्द्र गुप्ता और चंदन गुप्ता के बीच आपसी लेन देन का कुछ विवाद था। लेन देन को लेकर हुए विवाद के बीच रविन्द्र गुप्ता ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर दी। वहीं आरईएस विभाग के अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना का विभागीय कार्य से कोई लेना देना नहीं है। यह दोनों ठेकेदारों के बीच निजी विवाद है।


अन्य पोस्ट