जशपुर
गाज गिरने से किशोर की मौत
12-Sep-2023 10:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जशपुरनगर, 12 सितम्बर। जशपुर जिले के सन्ना में आकाशीय गाज की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। वन विभाग के एक कर्मचारी भी इसमें गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
ज्ञात हो कि आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे सन्ना के खेल ग्राउंड में फुटबॉल मैच होना था जिसके लिए वहां खिलाड़ी और दर्शक जुट रहे थे कि अचानक से वहां आकाशीय गाज एक पेड़ पर गिरी और वहां मौजूद लोगों को चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद आयुष पिता जलसेन (15) निवासी ग्राम सन्ना का गाज के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वहां मौजूद एक वन विभाग के कर्मचारी नाका अमित मिंज भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संन्ना में इलाज चल रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


