जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 30 अगस्त। मामूली सी बात पर ग्रामीण को लाठी-डंडा से मारपीट कर हत्या करने वाले गांव के ही 2 आरोपियों को सन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस के अनुसार 27 अगस्त को प्रार्थी लाल राम उम्र 45 साल निवासी तुतटोली मैना ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 अगस्त की शाम लगभग 06 बजे अपने बहन दामाद के यहां घूमने जा रहा था, जो रास्ते में कुछ महिलायें पानी लेकर अपने घर की ओर जा रही थी, वे प्रार्थी को देखकर कहे पागल आ गया है कहकर हल्ला-गुल्ला करने लगे एवं ईधर-उधर भागने लगे। हल्ला सुनकर गांव का संतकुमार यादव एवं टूपो राम अपने हाथ में लाठी-डंडा लेकर आये और प्रार्थी के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए पीठ, पैर, बांह एवं जांघ में मारपीट किये।
प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना सन्ना में धारा 294, 506, 323, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लेकर पीडि़त को ईलाज हेतु सी.एच.सी. सन्ना में भर्ती किया गया था, ईलाज के दौरान 28 अगस्त को पीडि़त लाल राम की मृत्यु हो गई। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्यात्मक लेख किये जाने पर प्रकरण में धारा 302 भा.द.वि. जोड़ी गई।
विवेचना के दौरान गवाहों के कथनानुसार दबिश देकर प्रकरण के उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी/डंडा इत्यादि को जब्त किया गया। संतकुमार यादव (38), टूपो राम (42) दोनों निवासी ग्राम मैना के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें 29 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


