जशपुर

संसदीय सचिव मिंज ने किया एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण
22-Aug-2023 8:31 PM
संसदीय सचिव मिंज ने किया एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण

जशपुरनगर, 22 अगस्त। रविवार को सीएम भूपेश बघेल द्वारा फरसाबाहर एसडीएम कार्यालय का वर्चुअल शुभारंम किया, जिसका सोमवार को संसदीय सचिव यूडी मिंज ने फरसाबहार तहसील परिसर में अनुभाग राजस्व कार्यालय का विधिवत लोकार्पण किया। 

इसके भवन के लिए भी 48 लाख मंजूर हो गया है, जिसका निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा।  फरसा बाहर क्षेत्र के दूरस्थ गाँव के लोगों को राजस्व संबंधित कार्य के लिए लम्बी दूरी तय कर कुनकुरी अनुविभागीय कार्यालय आना पड़ता था। फरसाबाहर 58 पंचायत के लोगों की समस्या  देखते हुए संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने जुलाई 2019 में मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर अस्थाई रूप से अनुविभागीय कार्यालय शुरू किया इसके साथ ही सुदूर अंचल के ग्रामीणों की सुविधा के लिए तुमला और कोल्हेनझरिया में लिंक कोर्ट शुरू किया गया है।

 विधानसभा क्षेत्र के तपकरा जहाँ पहले लिंक कोर्ट की शुरुआत की गईं थी, उसे अब उपतहसील का दर्जा दे दिया गया है। 

इसी तरह कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लिंक कोर्ट की शुरू किया गया, जिससे लोगों की समस्याऐं दूर हो रही है, जिन्हें तहसील मुख्यालय तक आने की जरुरत नहीं पड़ती है। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के सुविधा के लिए राजस्व प्रकरण एवं अन्य कामों के लिए संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने इसप्रकार की व्यवस्था बनाइ है, जिससे लोगों को सुविधा मिल रही है। 


अन्य पोस्ट