जशपुर

न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्राधिकरण सचिव ने किया जेल का निरीक्षण
12-Aug-2023 3:12 PM
न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्राधिकरण सचिव  ने किया जेल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 12 अगस्त।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिता डाहरिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डमरूधर चौहान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव  महेश कुमार राज के द्वारा विगत दिवस 07 अगस्त 2023 को जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान जेल के बैरक नम्बर 1, 2 एवं 3 को दुरूस्त कराने, साफ-सुथरा रखने, कमरे आदि की पोताई कर ठीक करने एवं जेल किचन को मरम्मत कराने हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। साथ ही उक्त संबंध में जेल महानिदेशक जेल रायपुर को अवगत कराने के लिए भी पत्र प्रेषित किया गया है।

 


अन्य पोस्ट