जशपुर

घर वाले सोते रहे, लाखों के जेवर और रुपये पार
09-Aug-2023 3:09 PM
घर वाले सोते रहे, लाखों के जेवर और रुपये पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 9 अगस्त। जिले के तपकरा गाँव के एक घर में चोरों ने बड़ी चोरी की है। इस बार चोरों ने सूनसान मकान के बजाय मेन रोड स्थित एक ऐसे मकान को निशाना बनाया, जहाँ घर के लोग भी मौजूद थे ।

घर वाले नींद में थे और चोर बड़े आराम से घर में घुसकर घर की आलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर, नगदी और यहाँ तक की शर्ट के जेब में रखे पैसे भी ले गए। घरवालों को सुबह करीब 4 बजे पता चला कि उनके घर में चोर घुसे थे और सब कुछ चुरा कर ले गए।

तपकरा देवी मंदिर के पास जुगल जायसवाल का घर है।

हर दिन की तरह जुगल जायसवाल कल भी अपने घर में खाना खाकर सो गए, लेकिन जब सुबह 4 बजे इनकी नींद खुली तो देखा कि उनके बेड रूम से आलमारी की चाबी गायब है और जब वे आलमारी के पास पहुंचे तो देखा आलमारी अस्त-व्यस्त है और आलमारी के भीतर रखे सोने-चांदी के सारे जेवर और नगदी गायब हो गए है।     तपकरा थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे ने बताया कि सुबह 4 बजे उन्हें चोरी की घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर जाकर मौके का मुआयना किये। उन्होंने बताया कि घर के लोग घर मे सो रहे थे उसी वक्त चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

चोरों की पतासाजी की जा रही है ।

ज्ञात हो कि तपकरा में लगातार चोरियां हो रही है। चोर अब तक कई घरों को निशाना बना चुके हैं। चोर अब तक सूने मकानो को टारगेट कर रहे थे, इसको देखते हुए पुलिस सूने मकानों को विशेष तौर पर निगरानी में रखी थी, लेकिन चोरों ने इस बार पुलिस को चकमा देते हुए ऐसे घर को निशाना बना लिया, जहाँ घर के लोग भी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट