जशपुर

मतदान प्रक्रिया को विद्यार्थियों ने बारीकी से समझा
08-Aug-2023 8:41 PM
मतदान प्रक्रिया को विद्यार्थियों ने बारीकी से समझा

  शालेय प्रतिनिधि का चुनाव  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 अगस्त।
मनोरा स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट शा.उ. माध्यमिक विद्यालय हिन्दी माध्यम  मनोरा में शालेय प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ। छात्र -छात्राओं ने मतदान की प्रक्रिया को बारीकी से समझा और उसी अनुरूप में मतदान कर शालेय प्रतिनिधियों का चुनाव किया। 

मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु  मतदान दल ,पीठासीन अधिकारी, ऑब्जर्वर का नियुक्त किया गया था। और छात्र-छात्राओं ने  मतदान कर मतदान की प्रक्रियाओं और मतदान दल के कर्तव्यों को समझा।

छात्र प्रतिनिधि में शाला नायक, अनुशासन सचिव, क्रीड़ा सचिव, सांस्कृतिक सचिव, स्वच्छता, स्वास्थ्य सचिव का चुनाव सम्पन्न किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता और 18 वर्ष  पूर्ण हो चुके छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट