जशपुर

जनपद पंचायत सीईओ के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन
05-Aug-2023 2:40 PM
जनपद पंचायत सीईओ के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 अगस्त।
जिले के मनोरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार तिवारी का रामानुजगंज स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को जनपद पंचायत के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत की तरफ से भावभीनी विदाई दी गई। और साथ ही नए सीईओ विरेन्द्र कुमार राठौर ने भी शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। दोनों सीईओ का एक साथ भव्य स्वागत किया गया। विदाई के मौके पर जनपद के परिवारों ने पुष्पगुच्छ और उपहार स्वरूप भेंट कर तिवारी को भावभीनी विदाई देते हुए बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी  विकास प्रभात एक्का, एसडीओपी सोनसाय पैकरा, सहायक ग्रेड 3 अमित मिश्रा, एडीईओ, मिशेल खलखो ने बताया कि 5 साल के कार्यों की प्रशंसा की, उन्होंने बताया कि मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, गोठान योजना,  नरवा गरवा घरवा बाड़ी, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतर क्रियान्वयन करने के साथ साथ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को क्रियान्वयन में बेहतर कार्य किए। 

ज्ञात हो कि 2018 से जनपद पंचायत सीईओ अनिल कुमार तिवारी मनोरा में पदस्थ थे। मनोरा में इनका 5 साल कार्यकाल पूरा हो चुका था। इनकी कार्यकाल में कभी भी शिकायत का मौका नहीं मिला, सीईओ तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहुत कम समय होता है कि आने और जाने वाला दोनों साथ में होता है। तिवारी ने नए सीईओ को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मनोरा क्षेत्र आज भी नेटवर्क नहीं है। अधिकारी कर्मचारी की सराहना करते हुए जिस तरह मेरे कार्यकाल में साथ दिए है उसी तरह नए सीईओ के साथ देंगे।

नए सीईओ विरेन्द्र कुमार राठौर ने सभी कर्मचारियों का परिचय लेते हुए बताया कि 8 माह कोरबा जिला के कटघोरा जनपद पंचायत में पदस्थ था। राठौर ने बताया कि 11 साल पूर्व इधर आ चुका हूं। और मेरा सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मनोरा दोबारा आना हुआ। आगे कहा कि जिस तरह से सीईओ तिवारी के साथ आप लोगों ने साथ दिए है उसी तरह मेरे को भी आप लोगों का साथ चाहिए। 
 


अन्य पोस्ट