जशपुर

स्कूटी और मोटरसाइकिल में टक्कर, दो मौतें, 2 घायल
25-Jul-2023 3:38 PM
स्कूटी और मोटरसाइकिल में टक्कर, दो मौतें, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 25 जुलाई।
रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइक सवारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में घटना स्थल पर दो युवकों की मौत हो गई। घटना सोमवार की है, लैलूंगा थाना क्षेत्र में घटित हुआ है। दुर्घटना घटित में जान गवाने वाले दोनो युवक जशपुरनगर के बागबहार थाना क्षेत्र के हल्दीझरिया के रहने वाले है।

घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत एवं दो युवक घायल हो गये है। दोनों मृतक बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीझरिया के रहने वाले है। इस घटना में 1 घायल की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। फिलहाल लैलूंगा पुलिस शव को अस्पताल लाकर घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीझरिया निवासी नरेश यादव पिता सिदार यादव 17 वर्ष, दुर्गेश यादव पिता हिराधर यादव 15 वर्ष, योगेश यादव पिता राजकुमार यादव तीनो अपनी स्कूटी में सवार होकर लैलूंगा से अपने गांव जा रहे थे, तभी शाम करीब 4.30 बजे पाकरगांव के समीप सामने से आ रही स्प्लेंडर चालक के साथ आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।

इस हादसे में नरेश यादव एवं दुर्गेश यादव की मौके पर मौत हो गई, योगेश यादव की हालत अभी नाजुक और कोमे में बताया जा रहा है। वही स्प्लेंडर चालक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है वह भी अभी कोमे में ही है। होश आने के बाद ही कुछ बता पाने में सक्षम होगा। बहरहाल लैलूंगा पुलिस मृतकों को अस्पताल लाकर परिजनों को सूचना देकर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट