जशपुर

जलप्रपात में प्लास्टिक की बोरियों में टुकड़ों में मिली युवक की लाश
23-Jul-2023 2:29 PM
जलप्रपात में प्लास्टिक की बोरियों में टुकड़ों में मिली युवक की लाश

महीने भर पहले थाने में दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर, 23 जुलाई।
जिले के मशहूर छुरी घाघ वाटरफॉल के पास एक युवक की लाश कई टुकड़ो में मिली है। युवक की शव को बोरी और प्लास्टिक में लाश के टुकड़ो को भर दिया गया है। 

मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। शनिवार को आने-जाने वाले लोगों ने शव देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस के अब तक की पड़ताल में यह पता चला है कि मृतक का पहचान झारगांव, बरटोली नारायणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रामचन्द्र नागेसिया के रूप में हुई है। बीस जून को सोनक़्यारी थाना में युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
 


अन्य पोस्ट