जशपुर

जादूटोना के संदेह पर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
18-Jul-2023 2:46 PM
जादूटोना के संदेह पर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 जुलाई।
जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की है।  युवक में अंधविश्वास का ऐसा भूत सवार हुआ कि 60 वर्षीय अधेड़ बुजुर्ग की कर दी हत्या। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी अनुसार घटना सन्ना थाना क्षेत्र की ग्राम तुर्रीकोना गाँव की है जहां मृतक सुखना नगेशिया पिता गन्धुरा नगेशिया उम्र 60 वर्ष जब घर में अकेला था तभी बीते दोपहर 12 बजे गांव के ही आरोपी सुन्दरसाय पईनीत पिता कुंवर राम उम्र 24 वर्ष के द्वारा घर में जा कर सुखना नगेशिया को जादू टोना के शंका पर हल के फार औजार से मार कर हत्या कर दिया। हालांकि इसकी जानकारी किसी को नहीं लगी थी बस बुजुर्ग के शव को देख कर पुलिस को सूचना दिया गया। जिसके बाद सन्ना पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और हत्या की तफ्तीश कर ही रही थी कि आरोपी ने स्वयं से जादू टोना की शंका होना और हत्या करना स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि सन्ना पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ कर थाना ले आया है और जेल दाखिल करने की कार्रवाई की जा रही है।

बहरहाल इस मामले में सन्ना थाना प्रभारी ने बताया कि जादू टोना की शंका पर बुजुर्ग की हत्या किया गया है जिसकी जांच चल रही है।
 


अन्य पोस्ट