जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 जून। आज सुबह करीब 7 बजे जंगल में अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
वन विभाग कुनकुरी के द्वारा कुनकुरी से लगे श्रीनदी इलाके में रेत की तस्करी करते 4 ट्रैक्टरों को रंगे हाथ पकड़ा, लेकिन एक ट्रैक्टर मौके से भाग जाने में कामयाब रहा, जबकि वन विभाग की टीम तीन ट्रैक्टरों को पकडऩे में कामयाब रही।
इस मामले में कुनकुरी निवासी मनोज यादव, रोपण राम और महेश्वर यादव के ट्रैक्टरों द्वारा श्रीनदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था।
ज्ञात हो कि ट्रैक्टर संचालक कृषि कार्य फर्म के नाम से ट्रैक्टर लेकर अवैध रूप से कामर्शियल काम करते हैं, जबकि कृषि संबंधित कार्य में खेत जुताई, खाद ढोना, धान मिसाई जैसे अन्य किसान संबंधित कार्य ही करने का प्रावधान है। वहीं पकड़े गए तीनों ट्रैक्टर में से एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में कृषि कार्य लिखा हुआ है।


