जशपुर

नि:शुल्क स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच शिविर, 233 मरीजों का चिह्नांकन
22-May-2023 10:54 PM
नि:शुल्क स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच शिविर, 233 मरीजों का चिह्नांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 मई।
जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं डॉ. सुमी जैन, राज्य कार्यक्रम संमन्वयक, एन.सी.डी. के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग एवं पक्षाघात रोग नियंत्रण एवं निवारण कार्यक्रम (एन.पी.सी.डी.सी.एस.) अंतर्गत जिला चिकित्सालय स्तर पर नि:शुल्क स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। उक्त शिविर का शुभारंभ जितेंद्र यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के द्वारा किया गया। 

नि:शुल्क स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जॉच शिविर में पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के विशेषज्ञ डॉ. मंजू सिंह व डॉ. अमित अग्रवाल एवं ए.आई.आई.एम.एस, रायपुर के विशेषज्ञ डॉ. चेतन के. एम., डॉ हर्षद बागड़े व डॉ प्रज्ञा जैन द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। 

उक्त कैंसर जांच उपचार व परामर्श शिविर के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया की जिला स्तरीय शिविर के सफल आयोजन हेतु जशपुर जिले के समस्त विकासखंडों में संचालित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर स्तर पर नि:शुल्क कैंसर स्क्रिनिंग कैंप का आयोजन कर कैंसर के संभावित मरीजों का चिह्नांकन किया गया। 
चिह्नांकन जिसमें वि.ख. -  से 71, वि.ख. - मनोरा से 21, वि.ख. - दुलदुला से 18, वि.ख. - कुनकुरी से 45, वि.ख. - कांसाबेल से 19, वि.ख. - फरसाबहार से 18, वि.ख. - पत्थलगांव से 30, वि.ख. - बगीचा से 11 समस्त विकासखंडों से कुल 233 मरीजों को विकासखंड स्तर से चिन्हाकित कर जिला चिकित्सालय स्तर पर आयोजित शिविर में 20 मई को जांच व उपचार हेतु लाया गया, जिसमें से स्तन कैंसर के 16 संभावित मरीजों में से 6 मरीजों में स्तन कैंसर की पुष्टि हुई है। 

शेष 10 मरीजों के नमूने को परीक्षण हेतु भेजा गया। तथा गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के 9 संभावित मरीज की पुष्टि हुई है, जिसमें से 8 संभावित मरीजों को थर्मल ऑब्लेशन मशीन से एम्स की टीम द्वारा उपचारित किया गया। व 1 मरीज के नमूने को परीक्षण (एफ.एन.एस.सी. जॉच) हेतु रायपुर के लैब में आउट सोर्सिग के माध्यम से कैंसर की पुष्टि जांच के लिए भेजा गया है। 

जिला नोडल अधिकारी, डॉ. उदय प्रकाश भगत द्वारा बताया गया कि विशेष स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जांच शिविर में कैंसर के आंशकित मरीजों के नमूना परीक्षण उपरांत यदि मरीजों के कैंसर की पुष्टि होती है, तो उन्हें पुष्टिकृत मरीजो के साथ आगे की उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज, रायपुर भेजा जाएगा। सफल आयोजन में जिला चिकित्सालय जशपुर में कैंसर रोग के उपचार हेतु प्रषिक्षित चिकित्सक दल डॉ एम. ममता साय, डॉ.अनुभा ज्योत्सना लकड़ा, डॉ. प्रियंका टोप्पो, तथा पैथेलॉजिस्ट डॉ.ममता सिंह का योगदान सराहनीय रहा।


अन्य पोस्ट