जशपुर

किसानों के मोटर पम्प, सोलर प्लेट और एंगल की चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार
13-May-2023 8:10 PM
किसानों के मोटर पम्प, सोलर प्लेट और एंगल की चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर, 13 मई। 
जिले के पत्थलगांव पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। किसानों के मोटर पम्प एवं सोलर प्लेट और एंगल की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को चंद घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

पुलिस के अनुसार11 मई को प्रार्थी वेणुपानी यादव घरजियाबथान गौंटियापारा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने खेत घरजियाबथान (झाबरछिना) में कृषि कार्य के लिए सोलर प्लेट लगवाया है, जिसमें लगे लोहे के एंगल, वायरिंग, पावर सप्लायर कीमती करीब 25 हजार रु. को 10-11 मई की दरम्यानी रात दुलार साय व उसके अन्य साथी  चोरी कर रहे थे। जिसमें दुलार पकड़ा गया एवं उनके 3 अन्य साथी मोटर सायकल से भाग गये। दुलार भी बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी ,मोटर सायकल एवं सोलर प्लेट के लोहे के एंगल छोडक़र भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस अफसरों के निर्देशन पर एसडीओपी पत्थलगांव हरिश पाटिल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी दुलार पुरी उर्फ सिकन्दर, जीवन पुरी, सरदार राम सिदार, सुनील पुरी सभी निवासी खरखट्टा (बाबापारा) थाना पत्थलगांव को त्वरित कार्रवाई कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल एवं सोलर प्लेट के एंगल को जब्त किया गया।

थाना पत्थलगॉव के अपराध क्रमांक 154/2023 धारा 379, 34 भादवि में अभिरक्षा में लिए आरोपी दुलार पुरी उर्फ सिकन्दर पुरी उम्र 30 वर्ष निवासी खरखट्टा बाबापारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को क्षेत्र में हो रहे चोरी के संबंध में पूछताछ पर विभिन्न जगहों से 8 मोटर पंप एवं 21 सोलर प्लेट का लोहे का एंगल, 2 नग क्लेम्प को अपने मोटर सायकल से घूम-घूम कर चोरी करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से उक्त जब्त सामग्री जुमला कीमती करीब 2,50,000 रू. को जब्त किया गया। आरोपियों को 12 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल जशपुर निरूद्ध किया गया है। 


अन्य पोस्ट