जशपुर

कारोबारी से 5 लाख की लूट, एक नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
19-Feb-2023 7:14 PM
कारोबारी से 5 लाख की लूट, एक नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 19 फरवरी।
कारोबारी से पांच लाख की लूट के मामले में पत्थलगांव पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने लूट के मामले में एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी राहुल अग्रवाल निवासी जशपुर रोड पत्थलगांव ने 10 फरवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 10 फरवर को शाम रात लगभग 9 बजे अपने किराना दुकान से दिन भर का लेन-देन का हिसाब करके एक बैग में 4 लाख 80 हजार रू लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था कि उसके दुकान छ.ग. सायकल स्टोर्स एवं किराना स्टोर्स से कुछ दूर आगे अज्ञात आरोपियों के द्वारा काला रंग के मोटर सायकल से पीछे से आकर राहुल अग्रवाल को गिरा कर पैसों से भरी बैग को छीन कर भाग गये। जिस पर से थाना पत्थलगाँव में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

जांच दौरान पत्थलगांव नगर के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, जिसमें प्रार्थी के द्वारा बताये हुए काला रंग का पल्सर सामने बैठा हुआ आरोपी सफेद रंग हुडी जैकेट एवं पीछे बैठा आरोपी काला रंग का जैकेट पहना हुआ था जो पत्थलगाँव से पालीडीह, शिवपुर, गाला कि ओर जाना पता चला। मुखबिर से सूचना मिली कि भानू यादव निवासी गाला पूर्व में लूट, डकैती एवं जाली नोट जैसे प्रकरणों में जेल जा चुका है एवं इसके अन्य साथी भी इसी प्रकार के गंभीर अपराध में जेल जा चुके हैं। जिस पर संदेही आरोपी भानू यादव (33) इन्द्रानगर गाला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपी ने 2 लाख 90 हजार रू. अपने साथी कलेश्वर यादव महेशपुर टांगरपानी थाना बागबहार, पुनेश्वर खुटिया कदमढोढ़ी थाना कापू एवं अन्य एक नाबालिग के साथ लूट करना कबूला।

घटना दिनांक को कलेश्वर यादव एवं अन्य एक अपचारी बालक, भानू यादव के काला लाल रंग के पल्सर मोटर सायकल में लाल रंग को छिपाने के लिए काला रंग का टेप चिपकाये. जिससे वाहन की पहचान न की जा सके और रैकी हेतु भानु यादव एवं पुनेश्वर खुटिया कलेश्वर यादव के एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में रेकी किये। राहुल अग्रवाल लगभग 9 बजे रात में जैसे ही अपने दुकान बंद कर स्कूटी वाहन से घर निकलने लगा उसी समय भानू यादव एवं पुनेश्वर खुंटिया के द्वारा रैकी किया गया जैसे ही राहुल अग्रवाल दुकान से निकला तब पीछे से कलेश्वर यादव व अन्य एक अपचारी बालक उक्त पल्सर मोटर से तेजी से आये और राहुल अग्रवाल के पास रखे विमल गुटका का बैग जिसमें पैसा रखा था को छिन कर पालीडीह, गाला के जंगल में जाकर छिप गये जहाँ पर चारों आरोपी तथा अपचारी बालक द्वारा 2 लाख 90 हजार रू कुल रकम बैग में होना बताये जिसको 65-65 हजार रू. चारों के द्वारा बँटवारा किया गया एवं 20 हजार रू0 भानू यादव के द्वारा अलग से रखा गया एवं 10 हजार रू. कलेश्वर यादव के द्वारा अलग से अपने पास रखा गया।

आरोपी भानु यादव को बंटवारा में मिले रकम 85 हजार में से 40 हजार रू. खर्च करना बताया तथा 45 हजार रू. को आरोपी के पेश करने पर जब्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर सोल्ड मोटर सायकल को जब्त किया गया है। 

आरोपी कलेश्वर यादव को बंटवारा में मिले रकम 75 हजार में से 22 हजार रू. खर्च करना बताया तथा 53 हजार रू. को आरोपी के पेश करने पर जब्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स सोल्ड मोटर सायकल को तथा घटना समय पहने काला रंग का जैकेट को जब्त किया गया है। आरोपी पुनेश्वर खुंटिया को बंटवारा में मिले रकम जब्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स सोल्ड मोटर सायकल को तथा घटना समय पहने काला रंग का जैकेट को जब्त किया गया है। आरोपी पुनेश्वर खुटिया को बंटवारा में मिले रकम 65 हजार में से 15 हजार रू. खर्च करना बताया तथा एक मोटर सायकल फायनेस कराया है को तथा शेष बचे 35 हजार रू0 को आरोपी के पेश करने पर जब्त किया गया है।
 
नाबालिग को बंटवारा में मिले रकम 65 हजार में से 25 हजार रू. खर्च करना बताया तथा 40 हजार रू. को अपचारी बालक के पेश करने पर जब्त किया गया है। प्रकरण में कुल जुमला रकम 1 लाख 73 हजार रू. एवं लूट के रकम से खरीदे गये एक नया स्प्लेण्डर मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर व एचएफ डिलक्स मोटर सायकल व बैग बरामद किया गया है।

प्रकरण के आरोपी भानु यादव (33 वर्ष) गाला (इन्द्रानगर) थाना पत्थलगाँव, कलेश्वर यादव (31) महेशपुर (टांगरपाली) थाना बागबहार, पुनेश्वर खुटिया (19) कदमढोदी (जुनाडिह) थाना कापू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, घटना में शामिल 1 अन्य अपचारी बालक से पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। आरोपी भानु यादव एवं कलेश्वर यादव से पूछताछ करने पर विगत दिनों थाना पत्थलगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये लूटने की बात स्वीकार किए हैं, उक्त प्रकरण में धारा 392 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट