जशपुर

शादी का झांसा दे रेप, आरोपी गिरफ्तार
06-Feb-2023 7:19 PM
शादी का झांसा दे रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 6 फरवरी। शादी का झांसा देकर युवती से लगातार 3 वर्षों तक रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार फरसाबहार क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवती ने 3 फरवरी को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जनवरी 2020 में आरोपी खिलेश पैंकरा (28) ने उसे एक परिचित के घर में ले जाकर शादी करूंगा कहकर रेप किया, उसके बाद विभिन्न दिनों में अपने पास बुलाकर रेप किया। प्रार्थिया द्वारा खिलेश पैंकरा को शादी करने हेतु कहने पर वह इंकार कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी बिलासपुर में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। छताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 


अन्य पोस्ट