जशपुर
जशपुरनगर, 6 फरवरी। मनोरा ब्लॉक मुख्यालय के शासकीय स्वामी आत्मानंद माध्यमिक विद्यालय मनोरा हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम में प्राचार्य आर बी निराला और संसोधन मिंज के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय के निर्देशानुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को उपचारात्मक कक्षा एवं अतिरिक्त कक्षा लेकर आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
जिला कार्यालय से प्राप्त मिशन 40 डेज के तहत प्राप्त दिशा निर्देशों पालन करते हुए बेहतर ढंग से और सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु छात्र छात्राओं को कठिन टॉपिक और महत्वपूर्ण प्रश्नों को शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जा रहा है और उनका शंका समाधान भी किया जा रहा है, ताकि कम अच्छे बच्चे और अच्छे बच्चे को बोर्ड परीक्षा सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सके। रविवार को मुक्तेश्वर राम संस्कृत,आशुतोष शर्मा भौतिकी मीनाक्षी श्रीवास्तव जीव विज्ञान जुलिता टोप्पो भूगोल, विकास प्रधान अंग्रेजी अनुदीप मिंज, गणित आशीष तिर्की गणित, साथ ही सुधा सिन्हा अंग्रेजी, अंकिता कुजूर जीव विज्ञान, ज्ञानप्रकाश एक्का कामर्स, रसायन रश्मि भगत, राहुल भौतिक और सभी विषयों का कक्षा संचालित हो रहा है।


