जशपुर

गांधी पुण्यतिथि पर पहाड़ी कोरवा परिवार को शालेय शिक्षक संघ ने बांटे कम्बल
31-Jan-2023 3:37 PM
गांधी पुण्यतिथि पर पहाड़ी कोरवा परिवार को शालेय शिक्षक संघ ने बांटे  कम्बल

जशपुरनगर, 31जनवरी। सोमवार को पूरे देश में 75वीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इसी कड़ी में शालेय शिक्षकों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर जशपुर जिला के मनोरा विकासखंड के अंतर्गत सोनक्यारी क्षेत्र के सरडीह पाट के केरकोना गांव में निवासरत पहाड़ी कोरवा परिवार को कम्बल वितरण किया गया।  कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान तरुण कुमार पटेल विकास खंड स्रोत समन्वयक मनोरा के सहयोग एवं मार्गदर्शन तथा शालेय शिक्षक संघ विकास खंड इकाई मनोरा के विकास खंड अध्यक्ष विनोद कुमार भगत, कार्यकारी अध्यक्ष  प्रेमलाल बर्मन एवं तथा शालेय शिक्षक  संघ पदाधिकारी एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक विपिन विकास खरे, अजीत सिदार तथा  संजय कुमार यादव के सहयोग एवं उपस्थिति तथा  संदीप प्रधान, घनश्याम टोप्पो आदि के सहयोग से कम्बल वितरण का कार्यक्रम में अहम भूमिका रहा।
 


अन्य पोस्ट