जशपुर

प्रभु यीशु की जन्म दिन पर हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षक ने पहाड़ी कोरवाओं को बांटे गरम कपड़े
26-Dec-2022 3:53 PM
प्रभु यीशु की जन्म दिन पर  हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षक ने पहाड़ी कोरवाओं को बांटे गरम कपड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 दिसंबर।
मनोरा विकास खंड के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को गरम कपड़े और स्वेटर बांटे, शालेय शिक्षक संघ इकाई मनोरा के अध्यक्ष विनोद कुमार भगत एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम लाल बर्मन के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मनोरा के आश्रित ग्राम बुचुकछार में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के समुदाय के परिवारों  को गरम कपड़ा और विद्यालय में पढऩे वाले स्कूली  बच्चों को स्वेटर और गरम कपड़ा दिया गया। 

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग से उदित चौहान बीईओ मनोरा एवं  तरुण कुमार पटेल बीआरसीसी मनोरा तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी अशोक भगत, सुखदेव कुर्रे, लक्ष्मीनारायण भगत, अजीत सिदार, जीवन लाल सारथी, उज्जैन कुमार बघेल, संदीप प्रधान, हरीश चंद्र पटेल आर पी सिंह एसडीओ वन विभाग पत्थलगांव से श्रवण कुमार भगत सचिव ग्राम पंचायत हर्राडीपा से विशेष योगदान रहा। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारियों  को संघ के पदाधिकारियों ने बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

 


अन्य पोस्ट