जशपुर
कलेक्टर ने देशदेखा पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण
30-Nov-2022 9:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पानी, बिजली, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 30 नवंबर। कलेक्टर ने जशपुर विकासखंड के पर्यटन स्थल देशदेखा का निरीक्षण किया और सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि जशपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, इसके लिए पर्यटन स्थल को विकसित करना बहुत जरूरी है। ताकि जशपुर के आस पास के लोगों और अन्य जगहों से आने वाले लोग उसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, सौरभ सिंह और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने देश देखा में पर्यटकों के पानी, बिजली, सौलर पंप, सीसी रोड़ सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने देश देखा में समूह के लिए एक शेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


