जशपुर
ग्रामीणों का साथ देने भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंचे, लिखित आश्वासन पर माने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 30 नवंबर। बुधवार को सन्ना-सोनक्यारी मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने सडक़ बाधित कर चक्का जाम किया। विभाग की ओर से लिखित आश्वासन मिलने पर ही जाम को हटाया गया।
बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण सोन्क्यारी ग्राम पंचायत से सडक़ पर पहुंचे और चक्काजाम कर यात्री बसों के साथ ही माल वाहक वाहनों को भी 7 घंटे तक रोके रखा। ग्रामीणों को समझाईश देने पीडब्लूडी कार्यालय के एसडीओ भी पहुंचे और उन्हें आश्वासन देने की कोशिश की, पर ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी और लगातार अपना आंदोलन जारी रखा। ग्रामीणों की मांग का समर्थन करने बीजेपी के कार्यकर्ता भी पहुंचे और भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

बीमारी से ग्रसित हो रहे ग्रामीण
धरने पर बैठे महिला व पुरुषों ने बताया कि सडक़ की बदहाल और धूल मिट्टी से हमारे परिवार को श्वास संबंधी बीमारी हो रही है। बिना कुछ खाएं पिए ग्रामीण सुबह 7 बजे से चक्काजाम कर धरने पर बैठे रहे।
बदहाल सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर 7 घंटे तक अड़े रहे। विभाग की ओर से लिखित आश्वासन मिलने पर ही जाम को हटाया गया।
भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे
सोनक्यारी पंचायत में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ चक्काजाम को समर्थन देने भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
घंटों यात्री बस फंसा रहा
बदहाल सडक़ की मांग को लेकर ग्रामीणों के चक्काजाम से घंटों यात्री फंसे रहे। कार, मोटरसाइकिल, बस, सभी गाडिय़ा जाम में फंसी रहीं। फंसे हुए यात्रियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अम्बिकापुर, गुमला, झारखण्ड रांची जाने वाले यात्री ज्यादा फंसे हुए थे।
यात्रियों ने कहा कि हम लोग 25 किलोमीटर पदयात्रा से जशपुर मुख्यालय जा रहे हैं, वहीं कुछ यात्री वृद्ध थे, लेकिन किसी तरह धीरे-धीरे से पदयात्रा कर रहे थे, ऑटो मिलने पर किसी तरह सवार होकर जशपुर पहुंचे।


