जशपुर

ट्रक -बाइक भिडं़त, एक मौत
29-Nov-2022 8:48 PM
ट्रक -बाइक भिडं़त, एक मौत

जशपुर नगर,  29 नवंबर। मंगलवार दोपहर मनोरा मुख्यालय में 407 ट्रक और मोटरसाइकिल में भिडं़त हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक रामनंदन प्रधान ग्राम पंचायत डडग़ांव के जयमरगा का रहने वाला है। सूत्रों से जानकारी मिली कि मृतक बिजली बिल पटाने के लिए मनोरा आया था। बिजली बिल पटा करके घर वापस लौट रहा था। दोपहर करीब 3 बजे मनोरा से जयमरगा वापसी के दौरान डडग़ांव की ओर से आ रही 407 ट्रक मनोरा पोस्ट ऑफिस के कुछ ही दूरी पर दोनों के भिडं़त हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी रामनाथ राम ने बताया कि 407 ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक चला रहा था। गाड़ी चालक झारखंड कुडू के रहने वाला है।


अन्य पोस्ट