जशपुर

पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, बंदी
28-Nov-2022 6:29 PM
पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, बंदी

जशपुरनगर, 28 नवंबर। कल शाम सरकारी घर को लेकर रोज के विवाद से तंग आकर बुजुर्ग पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत तालासीलि हर्रापाठ की है।

बताया जाता है कि सरकारी आवास घर को लेकर पत्नी रोज पति से विवाद करती थी और पति को घर से बाहर निकलने की धमकी देती थी। विवाद से तंग आकर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार सरकारी आवास घर को लेकर पति पत्नी में आए दिन विवाद होता था। रविवार शाम करीब  7 पति शराब की नशे में घर लौटा, पत्नी ने रोज की तरह सरकारी आवास को लेकर विवाद किया। आक्रोशित पति कृष्णा राम (65)ने  पत्नी  चमरी बाई (60) को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट