जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 नवंबर। सामुदायिक भवन की माँग को लेकर स्वर्णकार राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार जशपुर मण्डल के पदाधिकारी जशपुर विधायक विनय भगत से समाज के वर्षों पुरानी सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए सौजन्य मुलाक़ात की।
विधायक से समाज के विकास के साथ-साथ भवन निर्माण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। विधायक विनय भगत ने जशपुर स्वर्णकार समाज से पुरानी पहचान व जुड़ाव को लेकर बात की और समाज की ओर से विधायक विनय भगत के सरल स्वभाव की प्रशंसा की गई। विधायक द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि अब जल्द से जल्द सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सहायता राशि समाज को आबंटित की जाएगी और प्राथमिकता देते हुए समाज की वर्षों पूरानी माँग को पूरा किया जाएगा। समाज के पदाधिकारियों द्वारा विधायक विनय भगत का धन्यवाद किया गया।
मुलाकात के दौरान विशेष रूप से राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार जशपुर के जिलाअध्यक्ष विकास सोनी, मण्डल अध्यक्ष भोला शंकर सोनी, नगर अध्यक्ष मनोज सोनी, मण्डल सचिव मंटू सोनी, प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


