जशपुर

चिरायु ने लौटाई शिवांश की मुस्कान, मां की आंखें भर आईं, सीएम को दिया धन्यवाद
19-Nov-2022 7:48 PM
चिरायु ने लौटाई शिवांश की मुस्कान, मां की आंखें भर आईं, सीएम को दिया धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 19 नवंबर। स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित चिरायु योजना दूरस्थ अंचल के बच्चों के लिए संजीवनी का काम कर रही हैं। और बच्चों के गंभीर बीमारी को चिन्हांकित करके उनके लिए इलाज की व्यस्था लगातार करती हैं।

 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों के ईलाज के लिए बड़े से बड़े अस्पताल में भेजा जाता हैं। और प्रशासन पूरा खर्च वहन करता हंै ऐसा ही एक बालक शिवांश हंै जिसे चिरायु योजना का लाभ मिला हंै।

 जिला जशपुर के विकासखंड बगीचा अंतर्गत ग्राम छिछली निवासी तरूण यादव (शिवांश), उम्र 2 वर्ष 8 माह पिता स्व. उज्जवल यादव के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन चिरायु योजना के तहत एसएमसी हॉस्पिटल रायपुर में किया गया हैं।

 तरूण यादव के सफल ऑपरेशन से उनके एवं उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी हंै। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम को जब पता चला कि नन्हा बालक तरूण को दिल की बीमारी से ग्रसीत हंै और उसके दिल में छेद हंै तो सबसे पहले बच्चे का स्वास्थ्य चेक कराया गया और चिरायु दल ने बच्चे का पोर्टल में एंट्री की गई।

  सफल आपरेशन रायपुर के एस एमसी अस्पताल में कराया गया। बच्चे की मां प्रतिमा यादव अपने बेटे को हंसते खिलखिलाते देखकर खुश हुई और उनकी आंखे भर आई कहती हैं । की मुख्यमंत्री ने हमारे बच्चे का सफल आपरेशन करवाकर बहुत बड़ा उपकार किया7

 इसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मेरे जिगर के टुकड़े की जान बचा ली उल्लेखनीय हंै कि स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जिले में 15 चिरायु टीम काम कर रही हैं।

 प्रत्येक टीम अपने अपने विकास के आंगनबाड़ी और शासकीय स्कूलों का निरीक्षण दो बार करती गंभीर बीमारी से ग्रसीत बच्चों का चिन्हांकन करके उनके इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती हंै।

 गंभीर बीमारी के साथ ऐसे बच्चे जो सुन नहीं सकते मानसिक बीमारी से ग्रसीत या अन्य प्रकार के बीमारियों का चिन्हांकन किया जाता हैं।


अन्य पोस्ट