जशपुर

मरीज के ठीक होने महिला प्रार्थना कर रही थी, झाड़ फूंक नहीं -स्वास्थ्य विभाग
16-Nov-2022 7:21 PM
मरीज के ठीक होने महिला प्रार्थना कर रही थी, झाड़ फूंक नहीं -स्वास्थ्य विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जशपुर नगर, 16 नवंबर। जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान झाड़ फूंक का वीडियो के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मरीज के ठीक होने के लिए महिला स्थानीय बोली में प्रार्थना कर रही थी, किसी भी प्रकार का झाड़ फूंक नहीं किया जा रहा था।

ज्ञात हो कि सोमवार 14 नवंबर को मनोरा विकासखंड के जरिया के  पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 34 लोग घायल हो गए थे। जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर जशपुर एसडीएम और पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौके पहुंचे और  घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाई गई और 108 वाहन के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टॉफ के टीम सहित तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया घायलों की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन चिकित्सा व्यवस्था तथा निगरानी में लगे हुये थे कुल 34 घायल मरीजों को लाया गया था, जिसमें से 5 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान को रेफर किया गया है, शेष का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में जिला चिकित्सालय में चल रहा है। 

घायलों के साथ में आई एक महिला मरीज के ठीक होने के लिए अपनी स्थानीय बोली में प्रार्थना कर रही थी। किसी भी प्रकार का झाड़ फूंक नहीं किया जा रहा था।


अन्य पोस्ट