जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 नवंबर। मनोरा विकासखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात एक्सीडेंट से घायल दो युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। बताया जा रहा हंै कि दोनों युवक नशे में धुत थे और अश्लील बात करने लगे, जबकि युवकों से कहा गया कि ट्रीटमेंट किया जा रहा हंै।
मनोरा सीएचसी में पदस्थ बीएमओ डॉ. रोशन बरियार ने बताया कि मिंटू बैरागी जो कि मनोरा डांटटोली का रहने वाला और दूसरा युवक शंकर सोनकर बिसनु बगान जशपुर का रहने वाला हैं। दोनों ने रात के साढ़े 8 बजे स्टॉप नर्स और वार्ड बॉय के साथ अश्लील बात किया।
निरंतर होती है घटनाएं
बीएमओ डॉ. बरियार ने बताया कि आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जिला प्रशासन से मांग हैं कि अस्पताल में सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाए। ताकि ऐसी घटना बार बार ना हो। बीएमओ ने बताया कि जिला स्तर से सिक्योरिटी नियुक्ति करें या कुछ फंड दे ताकि हम सिक्योरिटी रख सकें।
अस्पताल में आकर डॉक्टर और नर्स व वार्ड बॉय के साथ दोयुवकों ने अभद्र व्यवहार किया है। इसकी शिकायत मनोरा चौकी में लिखित में दर्ज कराया गया हंै। डॉ. रोशन बरियार,बीएमओ मनोरा


