जशपुर

कलेक्टर - एसपी ने शहर के छठ घाट का किया निरीक्षण,
30-Oct-2022 2:24 PM
कलेक्टर - एसपी ने शहर के छठ घाट का किया निरीक्षण,

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 30 अक्टूबर।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बीते शाम को जशपुर नगरीय निकाय में बनाए गए छठ घाट का निरीक्षण किया। और नगरीय निकाय के अधिकारियों और एसडीएम को साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग की व्यस्था बिजली सहित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के  निर्देश दिए, मित्तल ने कहा कि पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को छठ घाट में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए छठ पूजा में सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

आठ जगहों पर व्रती श्रद्धालु  सूर्य को अर्घ्य देने जुटेंगे 

 पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने यातायात व्यवस्था के संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घाट के आस पास वाहन पार्किंग की व्यस्था रखें ताकि श्रद्धालुओं को आने जाने में समस्या न हो उल्लेखनीय है कि नाहय- खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस वर्ष शहर के आठ जगहों पर व्रती श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देंगे शहर के तालाब में देउलबंद, रानी सती तालाब, गायत्री मंदिर घाट, रायगढ़ रोड़  शान्ती भवन के पास स्थित तालाब गम्हरिया, बाकी नदी तालाब आदि जगहों का चिन्हांकन किया गया है।


अन्य पोस्ट