जशपुर

शालाओं में सुविधाओं के सुधार व रखरखाव पर चर्चा
29-Oct-2022 8:01 PM
शालाओं में सुविधाओं के सुधार व रखरखाव पर चर्चा

वर्ल्ड विजऩ इंडिया यूनिसेफ द्वारा जिला स्तरीय बैठक

जशपुरनगर,  29 अक्टूबर। जिला स्तरीय बैठक का आयोजन वर्ल्ड विजऩ इंडिया, यूनिसेफ के द्वारा जिला ग्रंथालय जशपुर में किया गया था, जिसमें जिले के सभी 8 ब्लॉक के बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, जिले के डीएमसी, एपीसी एवं स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

बैठक में वर्ल्ड विजऩ इंडिया से जशपुर जिला समन्वयक महिमा पन्ना एवं रायगढ़ जिला समन्वयक पायल सिन्हा द्वारा वाश के बिंदुओं और उसके सभी 59 सूचकांकों पर विस्तृत चर्चा की गई।

स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार 2021- 2022 में शालाओं के द्वारा किए गए स्वमूल्यांकन से उपलब्ध जानकारियों का विश्लेषण किया गया। और विश्लेषण से प्राप्त आंकड़ों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017-2018 के आंकड़ों के साथ तुलना करके प्राप्त अंतर को चिन्हित करते हुए जिले के सभी एक, दो और तीन स्टार श्रेणी शालाओं के जल एवं स्वच्छता उन्नयन हेतु उपलब्ध सुविधाओं के सुधार एवं रखरखाव पर चर्चा की गई।

अंत में महिमा पन्ना एवं पायल सिन्हा द्वारा महावारी स्वच्छता  प्रबंधन पर सभी शालाओं में बालक एवं बालिकाओं को संवेदनशील एवं जानकारी प्रदान  करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।


अन्य पोस्ट