जशपुर
सुरजुला में मनाया गोवर्धन पूजा, गौठान में मवेशियों की पूजा-अर्चना
27-Oct-2022 8:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनोरा, 27 अक्टूबर। गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में समूचे जिले में गौधन की पूजा की गई। इसी तारतम्य में मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सुरजुला में भी गौवर्धन पूजा बड़ी धूमधाम से की गई।
पंचायत सचिव नईम खान ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पशुधन को बढ़ावा देने और इसकी उचित देखभाल करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है जिसके लिए नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना का सफल संचालन भी किया जा रहा है। जैविक खेती को बढ़ाया देते हुए ग्रामीणों और खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएम बघेल ने सभी पंचायतों में गौठान की सौगात दी है जिसमें लोग मल्टीएक्टिविटी के माध्यम से बेहतरीन आमदनी कर रहे हैं। सचिव खान ने बताया कि ग्राम पंचायत सुरजुला में भी मवेशियों की देखरेख में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


