जशपुर

दिवाली का तोहफा दे विधायक विनय दे रहे शुभकामना
23-Oct-2022 8:25 PM
 दिवाली का तोहफा दे विधायक विनय दे रहे शुभकामना

बुजुर्गों के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,  23 अक्टूबर।
जशपुर विधायक विनय भगत ने रविवार को शहर में घूम-घूम कर दिवाली का तोहफा अमीर, गरीब और दिव्यांगों को अपने हाथों से दिया और इस दौरान दिवाली की बधाई देते हुए बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

विधायक विनय भगत दीपावली और छट पूजा की शुभकामनाएं मिठाई देते हुए जशपुर शहर के लोगों के बीच उनके घर उनके दुकानों में जाकर दे रहे हैं।

सभी घरों तक पहुंचेंगे विधायक
विधायक के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक विनय भगत जशपुर के सभी वार्डों में हर घर जाकर अपने हाथों से मिठाई देकर दिवाली की बधाई लोगों को देंगे। ज्ञात हो कि विधायक विनय भगत हर एक दुकानों में हर घर जाकर दीवाली शुभकामनाएं मिठाई के साथ दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट