जशपुर

मनोरंजन, एक्शन और रिश्तों की मजबूती देखने को मिलेगी ‘मोर संगी रे आई लव यू’
12-Oct-2022 8:50 PM
मनोरंजन, एक्शन और रिश्तों की मजबूती देखने को मिलेगी ‘मोर संगी रे आई लव यू’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 12 अक्टूबर।
यह फि़ल्म भारत समेत विश्व के बेहतरीन लोकेशन्स पर फिल्माया गया है। फि़ल्म के जरिये समाज को अच्छा संदेश देने की कोशिश हुई है, जो फि़ल्म देखने के बाद दर्शकों को काफी पसंद आएगी। उक्त बातें ‘मोर संगी रे आई लव यू’ फि़ल्म के निर्माता, निर्देशक नवीन केरकेट्टा ने कही है।

नवीन केरकेट्टा झारखण्ड के ऐसे युवा फिल्मकार हैं, जिन्होंने बॉलीबुड के बेहतरीन कलाकारों को झालीवुड की ओर खींचा है।  इस फि़ल्म में गंगाजल फेम मोहन जोशी जैसे बड़े कलाकार रोल कर रहे हैं।  इस फि़ल्म में दर्शकों को सबकुछ मिलेगा जो उन्हें फि़ल्म के खत्म होने तक कुर्सी से बांधकर रखेगा।

इस फि़ल्म के कहानीकार, पटकथा भी नवीन केरकेट्टा ने लिखी है। उन्होंने बताया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ का आपस में गहरा और मजबूत रिश्ता है। दोनों राज्य आदिवासी संस्कृति और खनिज ,पर्यावरण के मामले में काफी समृद्ध हैं।

हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ का दौरा करने के बाद लगा कि इस राज्य में भी बहुत सुंदर लोकेशन्स हैं, जो फिल्मी दुनिया से अछूते हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार भी ऐसे लोकेशन को दुनिया के सामने लाने के लिए काफी सक्रिय है। यह सब देखकर अब अमृत प्रोडक्शन छत्तीसगढ़ में फि़ल्म निर्माण करने के लिए बड़ा निवेश करने के लिए उत्सुक है।

गुमला में ‘मोर संगी रे आई लव यू’ फिल्म 18 से  
‘मोर संगी रे आई लव यू’ फिल्म का प्रसारण गुमला में 18 अक्टूबर से होगा। शहर के नगर भवन में फिल्म के रोजाना तीन शो दिखाए जाएंगे। फिल्म 14 नवंबर तक चलेगा। प्रीमियर शो के दिन 18 अक्टूबर को बॉलीवुड के सितारे अली खान और प्रदीप काबरा मौजूद रहेंगे।

 फिल्म के प्रॉड्यूसर नवीन केरकेट्टा ने बताया कि फिल्म दर्शकों के पसंद को ख्याल में रखते हुए बनाई गई है। यह पारिवारिक फिल्म है। जिसमें मनोरंजन, एक्शन और रिश्तों की मजबूती देखने को मिलेगी। यह फिल्म तीन भाषाओं में एक साथ अलग-अलग नामों से चार नवंबर को रिलीज होगी।

दुल्हन चाही बिहार से फिल्म का रूपांतरण कर झारखंड में नागपुरी भाषा में विशेष तौर पर 18 अक्टूबर से फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म का टीचर जारी कर दिया गया है। जिसे यू टयूब में दर्शक देख रोमांचित हो रहे हंै। इस फिल्म की खासियत है कि इसमें यहां के स्थानीय कलाकारों को उभरने का मौका दिया गया है। साथ ही लोकल लोकेशन को फिल्म में शामिल किया गया है। रांची, गुमला शहर के कई युवा भी फिल्म का हिस्सा बने हैं।


अन्य पोस्ट