जशपुर

सोगड़ा आश्रम में नि:शुल्क नेत्र जांच-चश्मा वितरण शिविर 16 को
12-Oct-2022 4:06 PM
सोगड़ा आश्रम में नि:शुल्क नेत्र जांच-चश्मा वितरण शिविर 16 को

जशपुरनगर, 12 अक्टूबर।  जिले के सोगड़ा आश्रम में 16 अक्टूबर को नि:शुल्क नेत्र जांच और चश्मा वितरण किया जाएगा।

बाबा भगवान राम ट्रस्ट सोगड़ा, जशपुर आश्रम के द्वारा 16 अक्टूबर रविवार को प्राथमिक शाला बहमा में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस चिकित्सा शिवर में रोगियों का नेत्र परीक्षण कर जिन्हें आवश्यकता होगी, उन्हें ट्रस्ट द्वारा पॉवर वाले चश्मे नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।  रविवार प्रात: 10 से अपरान्ह 1.30 बजे तक एवं अपरान्ह 2.30 से सायं 4.30 बजे तक शिविर आयोजित रहेंगे। 


अन्य पोस्ट