जशपुर

पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या, जांच शुरू
06-Oct-2022 7:55 PM
पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,  6 अक्टूबर।
बुधवार की रात जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव घोलेंग कदमटोली में अज्ञात हमलावर ने घर घुसकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हथियार से वारकर हत्या कर दी। पति, पत्नी और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर गुरूवार की सुबह कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

घोलेंग से लगे कदमटोली में रहने वाले तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं। जिसमें माता-पिता समेत उनकी बेटी भी शामिल हैं। तीनों रात में लगभग आठ बजे के आसपास खाना खाकर सो गए थे, जिसके बाद यह घटना हुई।

घटनास्थल पर पुलिस को जो जानकारी मिली है उसमें यह बातें सामने आई हैं कि एक ही कमरे में धारदार हथियार से 43 वर्षीय अर्जुन, उसकी 36 वर्षीय पत्नी फिरनी और 19 वर्षीय  बेटी सजना की हत्या कर दी गई है। कुछ लोग इसे जमीन विवाद से जोडक़र देख रहे हैं, वहीं पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जादू टोने के शक में भी हत्या किए जाने की बातें सामने आ रही हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

चल रही है जांच
जशपुर एसपी डी. रविशंकर ने बताया कि हत्या के उक्त मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है। जमीन विवाद के साथ जादू टोने के शक में भी हत्या किए जाने की बातें सामने आ रही हैं,फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। हर पहलु पर पुलिस जाँच कर रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा, आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट