जशपुर

जरिया में 8 दिवसीय बालक बालिका का फुटबॉल स्पर्धा
03-Oct-2022 3:10 PM
जरिया में 8 दिवसीय बालक बालिका का फुटबॉल स्पर्धा

जशपुरनगर, 3 अक्टूबर। जिले के नजदीक ग्राम पंचायत जरिया में 8 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। खेल स्पर्धा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा आयोजन किया गया हैं। और 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर को समापन किया जाएगा। इस खेल स्पर्धा में  पंचायत स्तर पर भाग ले सकेंगे खिलाड़ी, ग्राम पंचायत जरिया संजय लकड़ा के तत्वाधान में बालक- बालिका फुटबाल मैच का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ्रह्यद्ब अनथरेस किंडो सरपंच संजय लकड़ा, बिनोद शांति युवा मितान क्लब का अध्यक्ष संतियुस एक्का, उपाध्यक्ष विशाल लकड़ा, कोषाध्यक्ष पूजा कुजुर सचिव नितेश बड़ा वरिष्ठ खिलाड़ी राहुल क्चश्चद्व सिलाजीत राम, वैभव लकड़ा और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विधायक के हाथों होंगे विजेता पुरुस्कार

प्रथम विजेता को मिलेगा 20 हजार, द्वितीय विजेता को 10 हजार, बालिका को प्रथम विजेता को 6 हजार और द्वितीय विजेता को 4 हजार मिलेगा।
संजय लकड़ा ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुभारंभ किया गया है और 15 टीमों ने भाग ले लिया है।


अन्य पोस्ट